Rewa News: रीवा जिले में भैरवलोक शिवधाम का भव्य लोकार्पण, CM होंगे मुख्य अतिथि

Rewa News: रीवा जिले में भैरवलोक शिवधाम का भव्य लोकार्पण, CM होंगे मुख्य अतिथि

Rewa News: रीवा जिले में भैरवलोक शिवधाम का भव्य लोकार्पण, CM होंगे मुख्य अतिथि

Rewa News: रीवा जिले की गुढ विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिवधाम भैरवलोक का भव्य निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 31 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदिर का लोकार्पण करेंगे। कैमोर पहाड़ियों में स्थित यह धाम पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है और पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा देगा।

भैरवलोक शिवधाम का लोकार्पण 31 जनवरी को

रीवा जिले की गुढ विधानसभा के कैमोर पर्वत श्रृंखला में स्थित प्राचीन शिवधाम भैरवलोक का भव्य निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदिर का लोकार्पण आगामी 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा। गुढ विधायक नागेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंदिर का अभिषेक करेंगे और इसे जनता को समर्पित करेंगे।

पर्यटन विभाग ने दिया संरक्षित धरोहर का दर्जा

विधायक नागेंद्र सिंह ने बताया कि कैमोर पहाड़ियों की गोद में बसा यह शिव मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। यह स्थल सदियों से आस्था, साधना और तपस्या का प्रमुख केंद्र रहा है। इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग ने इसे संरक्षित धरोहर घोषित किया है। मंदिर के जीर्णोद्धार से न केवल इसकी प्राचीन पहचान संरक्षित हुई है, बल्कि यह धार्मिक पर्यटन के रूप में भी विकसित होगा।

पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

विधायक ने कहा कि भैरवलोक धाम गुढ क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है। मंदिर के विकास से यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने रीवा और गुढ क्षेत्र की जनता से 31 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

यह भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश सरकार की नई पहल, दावोस, बजट बचत और डिजिटल खाद

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें