Satna News: सतना में मेडिकल लापरवाही, पुरुष की रिपोर्ट में दिखा गर्भाशय
Satna News: सतना के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां एक पुरुष मरीज की सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भाशय दर्शाया गया। सीएमएचओ ने मामले को गंभीर मानते हुए सेंटर संचालक को नोटिस जारी किया है। साथ ही आयुष्मान हॉस्पिटल की पैथोलॉजी भी जांच के घेरे में है।
पुरुष मरीज की रिपोर्ट में दिखाया गर्भाशय
सतना के स्टेशन रोड स्थित सतना डायग्नोस्टिक सेंटर में मेडिकल लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। उचेहरा नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन प्रजापति ने 13 जनवरी को पेट दर्द की शिकायत पर सोनोग्राफी कराई थी। रिपोर्ट में उनके शरीर में गर्भाशय (यूट्रस) की मौजूदगी दिखाई गई, वह भी उल्टी स्थिति में। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार पुरुष शरीर में गर्भाशय का होना असंभव है, जिससे रिपोर्ट की गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए।

सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने सेंटर के संचालक डॉ. अरविंद सराफ को नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिन के भीतर पूरे मामले की तथ्यात्मक जानकारी और संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं निरंजन प्रजापति ने इस लापरवाही को लेकर सिटी कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
आयुष्मान हॉस्पिटल की पैथोलॉजी भी जांच में
इसी क्रम में सीएमएचओ ने आयुष्मान हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की पैथोलॉजी से जुड़ी शिकायत को भी जांच के दायरे में लिया है। आरोप है कि वहां पैथोलॉजिस्ट की केवल हस्ताक्षर वाली सील लगाकर रिपोर्ट जारी की जा रही है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा पुलिस ने ‘रीवा किंग’ विकास दुबे को किया गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










