CG News: शहीद गैंदसिंह 201वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री साय की श्रद्धांजलि और विकास घोषणाएँ

CG News: शहीद गैंदसिंह 201वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री साय की श्रद्धांजलि और विकास घोषणाएँ

CG News: शहीद गैंदसिंह 201वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री साय की श्रद्धांजलि और विकास घोषणाएँ

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणि गैंदसिंह के 201वें शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और महान जनजातीय नायक को नमन किया.

महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री साय ने शहीद गैंदसिंह को स्वतंत्रता संग्राम का अग्रदूत बताते हुए कहा कि, उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए 1825 में अपना जीवन बलिदान कर दिया, उन्होंने शहीद गैंदसिंह की स्मृति में कई विकास घोषणाएँ कीं, जिनमें शामिल हैं,
• नया रायपुर में शहीद गैंदसिंह चौक का नामकरण और मूर्ति स्थापना
• चंगोराभाटा स्थित समाजिक भवन का जीर्णोद्धार
• विभिन्न जिलों में सामाजिक केंद्रों के निर्माण हेतु 10-10 लाख रुपये की घोषणा.

छत्तीसगढ़ की धरती जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी : मुख्यमंत्री श्री  विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री शहीद शिरोमणि गैंदसिंह के 201वें शहादत ...

कई जिलों में सामाजिक केंद्रों को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने निम्न स्थानों पर हल्बा समाज के सामाजिक केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी,
• बालोद जिले के देवरी
• कांकेर जिले के मरकाटोला, दानीटोला, नगरी, डोंगरगांव
• बस्तर जिले के भानपुरी और करूटोला
साथ ही ग्राम कितूर में रंगमंच और चपका बस्तर में श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की गई.

जनजातीय इतिहास पर गर्व

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, जनजातीय समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है, उन्होंने बताया कि, 1857 से पहले ही छत्तीसगढ़ में जनजातीय क्रांतियों की गूंज सुनाई दी थी, छत्तीसगढ़ में कुल 14 जनजातीय क्रांतियाँ हुईं, जिनसे अंग्रेजों की सत्ता की नींव हिली, यह भूमि वीर नारायण सिंह, शहीद गैंदसिंह और वीर गुण्डाधुर जैसे महान नायकों की रही है.

जनजातीय क्रांतियों की भूमि छत्तीसगढ़, इतिहास को मिला सम्मान : मुख्यमंत्री  साय - Indian News Service

नया रायपुर ट्राइबल म्यूजियम का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा कि, इन जनजातीय क्रांतियों पर आधारित ट्राइबल म्यूजियम, नया रायपुर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, इस संग्रहालय में सभी क्रांतियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध है, उन्होंने कहा कि, आज देश की राष्ट्रपति जनजातीय समाज से हैं और छत्तीसगढ़ का नेतृत्व भी जनजातीय समाज के बेटे के हाथों में है, जो पूरे समाज के लिए गर्व की बात है.

जनजातीय कल्याण की योजनाएँ

मुख्यमंत्री ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना और जनजातीय गौरव दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि, इन योजनाओं से आदिवासी अंचलों में विकास की नई दिशा मिली है, उन्होंने शिक्षा को विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में आज आईआईएम, आईआईटी और एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थान संचालित हो रहे हैं.

बस्तर में विकास की नई राह

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर में नक्सलवाद लंबे समय तक विकास में बाधक रहा, लेकिन डबल इंजन सरकार और सुरक्षा बलों के साहस से अब हालात तेजी से बदल रहे हैं, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, शहीद गैंदसिंह छत्तीसगढ़ के पहले जनजातीय शहीद थे, जिन्होंने अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें : CG News: डबलिन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का जलवा, अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिखरी कला की छटा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें