CG News: रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, आधे जिले में लागू हुई कमिश्नरी व्यवस्था

CG News: रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, आधे जिले में लागू हुई कमिश्नरी व्यवस्था

CG News: रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, आधे जिले में लागू हुई कमिश्नरी व्यवस्था

CG News: रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू होते ही प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिला, सभी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के साथ शहर की पुलिसिंग अब दो अलग-अलग ढांचों में संचालित होगी.

पहले पुलिस कमिश्नर बने संजीव शुक्ला

बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया, इससे पहले वे आईजी, बिलासपुर रेंज के पद पर थे, अब उन्होंने रायपुर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है.

रायपुर में आज से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू:शहर और ग्रामीण एरिया में ये  ऑफिसर्स संभालेंगे कमान, जानें डिटेल - Police Commissioner System  Implemented In Raipur: These ...

IPS अधिकारियों के बड़े तबादले

कमिश्नरी लागू होने के साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं,
• श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा – रायपुर ग्रामीण SP
• अमित तुकाराम कांबले (IPS-2009) – कांकेर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
• डॉ. लाल उमेद सिंह – रायपुर SSP से जशपुर SSP
• शशिमोहन सिंह – जशपुर SSP से रायगढ़ SSP

रेंज स्तर पर बदलाव

• रामगोपाल गर्ग (IPS-2007) – आईजी, बिलासपुर रेंज
• अभिषेक शांडिल्य (IPS-2007) – आईजी, दुर्ग रेंज
• बालाजी राव सोमावर (IPS-2007) – आईजी, राजनांदगांव रेंज
इसके अलावा 24 अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले भी किए गए.

Raipur Police Commissioner System Rules 2025 Details | IPS ADG

रायपुर कमिश्नरी में DCP की नियुक्तियां

नगरीय पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए DCP स्तर पर अहम पदस्थापन:
• उमेश प्रसाद गुप्ता (IPS-2020) – DCP मध्य रायपुर
• संदीप पटेल – DCP पश्चिम रायपुर
• मयंक गुर्जर – DCP उत्तर रायपुर
• विकास कुमार (IPS-2020) – DCP ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल
• राजनाला स्मृतिक (IPS-2020) – DCP क्राइम व साइबर
• ईशु अग्रवाल (IPS-2022) – सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद चौक

भोपाल-इंदौर मॉडल पर फैसला

रायपुर जिले के 21 थाने पुलिस कमिश्नर के अधीन होंगे, जबकि 12 थाने SP सिस्टम के तहत संचालित होंगे, प्रारंभ में पूरे जिले में कमिश्नरी लागू करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे आधे जिले तक सीमित कर दिया गया.
IPS लॉबी की आपत्ति और विवाद
• अधूरे कमिश्नरी सिस्टम के कारण दो अलग पुलिस स्ट्रक्चर बनाने होंगे,
• मैनपावर और संसाधनों की कमी का खतरा,
• जिले पर दो अधिकारियों का कंट्रोल होने से कमिश्नरी केवल औपचारिकता बन सकती है,
• थाना क्षेत्रों का बंटवारा मनमाने ढंग से किया गया है.

स्टाफ की भारी कमी और फील्ड पुलिसिंग पर असर

रायपुर जिले में कुल 7500 से अधिक पुलिस बल की आवश्यकता बताई जा रही है, एक थाने में जहां 75 पुलिसकर्मियों की जरूरत है, वहां औसतन सिर्फ 30-35 जवान तैनात हैं, कमिश्नरी लागू होने से बल का और बंटवारा होगा, जिससे फील्ड पुलिसिंग प्रभावित होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें : CG News: श्रीमंत शंकरदेव शोध पीठ का लोकार्पण, शिक्षा और संस्कृति को मिला नया आयाम

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें