CG News: शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद बड़ा फैसला, राज्य में जल्द होगी 5 हजार शिक्षकों की भर्ती
CG News: नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, शिक्षकों की कमी को देखते हुए नई भर्ती प्रक्रिया फिलहाल तुरंत शुरू की जाए, ताकि अगले शिक्षा सत्र से पहले चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग की जा सके.

भर्ती व्यापमं के माध्यम से
राज्य सरकार ने तय किया है कि, 5 हजार शिक्षकों की भर्ती व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के माध्यम से की जाएगी, भर्ती का विज्ञापन फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना है, इसके तहत पिछली परीक्षा-2023 की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) को मान्यता नहीं दी जाएगी.
राज्य में 56 हजार से अधिक शिक्षक पद रिक्त
इस समय राज्य में 56,000 से अधिक शिक्षक पद खाली हैं, पदों की कमी को पूरा करने के लिए पिछले वर्ष स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया, जिसमें एक ही परिसर के स्कूलों को मर्ज किया गया और प्राथमिक व मिडिल स्कूलों की मॉनिटरिंग हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों को सौंप दी गई.
![]()
40 हजार से अधिक योग्य टेट पास बेरोजगार
राज्य में 40,000 से अधिक युवा टेट परीक्षा पास कर चुके हैं, शिक्षक भर्ती में टेट पास होना अनिवार्य किया गया है, ऐसे में 5 हजार पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद फिलहाल केवल 5 हजार पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है, इससे स्पष्ट है कि, आने वाले समय में शिक्षा विभाग के सामने मानव संसाधन की चुनौती बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें : CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026 की भव्य शुरुआत, 3 दिन तक चलेंगे विचारों और शब्दों के पर्व
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









