Rewa News: रीवा में अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी पर हिंसक व्यवहार का लगाया आरोप
Rewa News: रीवा में यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा और उनके दो आरक्षकों पर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। घटनाओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। थाना प्रभारी आरोपों को निराधार बताती हैं। मामले की जांच जारी है।
अधिवक्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप
रीवा में यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा और उनके साथ पदस्थ आरक्षक वेद प्रसाद मिश्रा और हरिओम पाण्डेय पर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। अधिवक्ता विकास पटेल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में दोनों ही घटनाओं का उल्लेख किया गया है – पहली 3 अक्टूबर 2025 और दूसरी 15 जनवरी 2026 को हुई थी।
फर्जी प्रकरण और मानसिक प्रताड़ना का दावा
अधिवक्ताओं का आरोप है कि पहली घटना में उनके खिलाफ फर्जी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया और उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शिकायत के साथ चोटों की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि थाना प्रभारी का व्यवहार लंबे समय से उग्र है और वे अक्सर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करती हैं। उन्होंने अनिमा शर्मा को निलंबित करने और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
थाना प्रभारी ने आरोपों को खारिज किया
यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि वे केवल अपने शासकीय कर्तव्यों का पालन कर रही थीं और नियम तोड़ने वालों को समझा रही थीं। उनका कहना है कि शिकायत केवल दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में है और जांच जारी है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में वाटरफॉल पर युवती का आत्मघाती प्रयास नाकाम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










