MP News: पीथमपुर में लावारिस बच्चा मिला, पुलिस ने किया सुरक्षित पालन

MP News: पीथमपुर में लावारिस बच्चा मिला, पुलिस ने किया सुरक्षित पालन

MP News: पीथमपुर में लावारिस बच्चा मिला, पुलिस ने किया सुरक्षित पालन

MP News: मध्य प्रदेश के पीथमपुर सेक्टर एक में तीन-चार माह का लावारिस बच्चा पावर हाउस चौराहे पर मिला। राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर सावन जायसवाल को सूचना दी। उन्होंने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। बच्चा फिलहाल सुरक्षित और स्वस्थ है।

बच्चा लावारिस हालत में मिला

पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस चौराहा पर तीन-चार माह का बच्चा लावारिस हालत में मिला। बच्चा एक गुमटी के पीछे पड़ा था। रात के अंधेरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई सूचना

सावन जायसवाल ने बताया कि उन्हें राहगीरों ने बच्चे के बारे में बताया। उन्होंने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि कोई महिला या पुरुष रात में बच्चे को छोड़कर चला गया। प्रशासन के निर्देशानुसार बच्चे की देखरेख की जाएगी।

 बच्चे की सुरक्षा और देखभाल

फिलहाल एक परिवार बच्चे की देखभाल कर रहा है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि बच्चे के माता-पिता या संबंधी तक पहुँच बनाई जा सके। प्रशासन ने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, बच्चे को उसी के अनुसार सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Satna News: सतना में फर्जी बिलों से 30 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें