CG News: रायपुर में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री साय ने जागरूकता पर दिया जोर
CG News: राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए, उन्होंने कहा कि, जन जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और यातायात नियमों का पालन ही जनहानि से बचा सकता है, मुख्यमंत्री साय ने सड़क सुरक्षा संदेश को और प्रभावी बनाने के लिए स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के साथ स्कूटी चलाकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया.
ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया, साथ ही ग्रामीण बस योजना के तहत 12 नए मार्गों पर 12 नई बसों का शुभारंभ भी किया गया.

सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवार टूटते हैं, कई माताएँ अपने बच्चों को खो देती हैं और कई बच्चे अनाथ हो जाते हैं, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि, वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें.
पुलिस मितानों की पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि, रायपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए 4500 पुलिस मितान बनाए हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम अधिक होता है, इसलिए पुलिस मितान सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे, इन मितानों को हेलमेट और फर्स्ट ऐड किट भी वितरित की गई है.
सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों का सम्मान
इस कार्यक्रम में राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया, सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है, और दुर्घटना प्रभावितों के इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का संदेश
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह महीना कई माताओं की गोद सूनी होने से बचाने का महीना है, उन्होंने हेलमेट को अनिवार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि, इससे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना भी कम होगा और लोगों की जानें बचेंगी.
सम्मानित किए गए सड़क सुरक्षा मितान
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान साथियों को 25 हजार और 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई, साथ ही चिकित्सा अधिकारी, यातायात सिपाही, वाहन चालक, स्काउट गाइड, यूनिसेफ प्रतिनिधि, एनएचएआई अधिकारी, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया.
बच्चों की पेंटिंग और मॉडल प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, प्रदर्शनी में स्कूल और कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और साइंस मॉडल को सराहा गया.
तकनीकी सहयोग के लिए सम्मान
रायपुर में आयोजित समारोह में यूनिसेफ को सड़क सुरक्षा संचार एवं व्यवहार परिवर्तन अभियान में तकनीकी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया, यूनिसेफ की ओर से यह सम्मान अभिषेक सिंह और विशाल वासवानी ने प्राप्त किया, कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे, और सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया.
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में
विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर सहित स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स और कई नागरिक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026: बौद्धिक विमर्श से लोकगीतों तक, साहित्य का सशक्त संगम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










