Rewa News: बाईपास ठेकेदार और साथियों पर किसानों पर जानलेवा हमले का आरोप, CCTV और वीडियो वायरल

Rewa News: बाईपास ठेकेदार और साथियों पर किसानों पर जानलेवा हमले का आरोप, CCTV और वीडियो वायरल

Rewa News: बाईपास ठेकेदार और साथियों पर किसानों पर जानलेवा हमले का आरोप, CCTV और वीडियो वायरल

Rewa News: रीवा में इन दिनों बदमाशों और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति विलास कॉलोनी गेट के पास देर रात बाईपास निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा दो किसानों पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

किसानों को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

किटवारिया निवासी सच्चू तिवारी और रघु तिवारी, जो पेशे से किसान हैं, पर आरोप है कि, कई गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने पहले उनका पीछा किया और फिर बीच सड़क उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सच्चू तिवारी को अर्धनग्न कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

वीडियो और CCTV फुटेज से खुली पोल

यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, इसका वीडियो और सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर सामने आया, जिसमें खुलेआम गुंडागर्दी और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती साफ देखी जा सकती हैं.

खेत में नुकसान की बात पर बुलाया

घायल किसान के भाई रविंद्र तिवारी ने बताया कि, उनके खेत के पास बाईपास निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान निर्माण कार्य में लगे लोगों ने खेत में लगी पाइप को तोड़ दिया, जब किसानों ने नुकसान की भरपाई की बात कही, तो समझौते के बहाने उन्हें शांति विलास कॉलोनी बुलाया गया, आरोप है कि, वहां पहले से मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर आरिफ, अन्य कर्मचारी और गुंडों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

हमले में दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के मुताबिक दोनों को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

घंटों बाद भी FIR नहीं

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, घटना के बाद वे शनिवार सुबह चोरहटा थाने पहुंचे, लेकिन करीब तीन घंटे तक बैठाए जाने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, इसके बाद मजबूरन पीड़ित पक्ष को एसपी कार्यालय जाकर पूरे मामले की शिकायत करनी पड़ी.

थाना प्रभारी का बयान

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, मामले की जांच लगातार जारी है, पीड़ित पक्ष गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराना चाहता है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बिना गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करना संभव नहीं है.

पुलिस पर उठे सवाल

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, बीच सड़क किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना और सामने आए वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी, या फिर प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की जाएगी?

यह भी पढ़ें : Rewa News: शराब के नशे में बदमाशों की बर्बरता, साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक से बांधकर सड़क पर घसीटा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें