MP News: उज्जैन में ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैलगाड़ी चलाकर दिखाया सादगी का रूप

MP News: उज्जैन में ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैलगाड़ी चलाकर दिखाया सादगी का रूप

MP News: उज्जैन में ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैलगाड़ी चलाकर दिखाया सादगी का रूप

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बिल्कुल अलग ही रूप में नजर आए,उन्होंने शहर में आयोजित ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया, इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, खेल गतिविधियों और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है.

बैलगाड़ी चलाकर जीता लोगों का दिल

राहगीरी उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने पारंपरिक बैलगाड़ी चलाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, सीएम ने स्वयं बैलगाड़ी की लगाम थामी और उसे आगे बढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उनके इस सादगी भरे अंदाज की लोगों ने जमकर सराहना की.

भजन गाकर दिया सांस्कृतिक संदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शंख और खड़ताल बजाई, धर्म ध्वजा लहराई और भजन भी गाया, इस दृश्य ने उत्सव को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया, ‘राहगीरी उत्सव’ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त परेड की सलामी भी ली, यह आयोजन अनुशासन, सुरक्षा और सेवा भावना का प्रतीक बना.

सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने यातायात नियमों को लेकर भी संदेश दिया, उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और बच्चों को उपहार वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया, राहगीरी उत्सव के दौरान शहर के अलग-अलग मंचों पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया, बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की.

उज्जैन को मिलेंगी करोड़ों की विकास सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे धर्मनगरी उज्जैन को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं, जिससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Satna News: सतना में 4 से 15 फरवरी तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा होगी आकर्षण

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें