CG News: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, राजधानी से लेकर बस्तर तक दिखा देशभक्ति का जज्बा
CG News: छत्तीसगढ़ में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर और बस्तर तक हर जगह कार्यक्रमों में भारी जनसमूह ने भाग लिया और देशभक्ति का जज्बा देखा गया.
बिलासपुर में सीएम साय ने फहराया तिरंगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली, वे बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने, इससे पहले 2001-2003 के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यहां तिरंगा फहराया था.

पुलिस बल को 25वीं वर्षगांठ पदक
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में घोषणा की कि, छत्तीसगढ़ पुलिस बल को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ का पदक प्रदान किया जाएगा, उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है और मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा.
प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं का विस्तार
सीएम साय ने बताया कि, सरेंडर नक्सलियों के पुनर्वास, बस्तर कैफे और नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से लागू किया जाएगा, इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर में और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया, वहीं मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

दुर्ग में प्रभात रैली से गूंजा देशप्रेम
दुर्ग में साइंस कॉलेज से प्रभात रैली निकाली गई, रैली में कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया, पूरे छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एकता, सुरक्षा और विकास का संदेश साफ तौर पर देखा गया, राज्य ने एक बार फिर संकल्प लिया कि, वह शांति, प्रगति और समृद्धि की राह पर मजबूती से आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : Bhopal News: गणतंत्र दिवस 2026: लाल परेड मैदान में होगा मुख्य समारोह, शहर में बदली यातायात व्यवस्था
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










