Rewa News: रीवा में शान से मना गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा
Rewa News: रीवा जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। एसएएफ मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और विभिन्न घोषणाओं ने आयोजन को यादगार बनाया।
एसएएफ मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह
रीवा में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वे सुबह 8.58 बजे समारोह स्थल पहुंचे और ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वज वंदन किया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। सुबह 9.08 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया।

किसान कल्याण और रोजगार पर जोर
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवा, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। कृषि बजट को 600 करोड़ से बढ़ाकर 27,050 करोड़ रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भविष्य में दुग्ध उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनेगा। उद्योगों को बढ़ावा और रीवा से दिल्ली व इंदौर के लिए शुरू हुई हवाई उड़ानों से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
समारोह में आकर्षक परेड, मार्चपास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। शांति और सौहार्द के संदेश के साथ रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान किया गया। विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। संध्या में टाउनहॉल में कवि सम्मेलन आयोजित होगा। पूरे जिले में ध्वजारोहण और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर 9 आजीवन कारावासियों की रिहाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










