Rewa News: रीवा में विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम पर धार्मिक विवाद
Rewa News: रीवा के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति के जन्मदिन कार्यक्रम में केक पोंछने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने ‘जय श्री राम’ लिखे भगवा गमछे के इस्तेमाल को धार्मिक भावनाओं से जुड़ा बताते हुए आपत्ति जताई और विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
जन्मदिन समारोह में शुरू हुआ विवाद
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति के जन्मदिन पर आयोजित धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम के दौरान एक विवाद सामने आया। कार्यक्रम में केक काटने के बाद विधायक ने चेहरे पर लगा केक ‘जय श्री राम’ लिखे भगवा गमछे से पोंछ लिया। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताया।

कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस के मनगवां विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस गमछे पर भगवान राम का नाम लिखा हो, उससे अंडा युक्त केक पोंछना आस्था का अपमान है। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम अत्यंत पवित्र होता है और इस तरह का व्यवहार महापाप की श्रेणी में आता है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक चुनावी लाभ के लिए भगवान राम का नाम लेते हैं। साथ ही इस विवाद की तुलना फिल्म ‘पठान’ के दौरान हुए भगवा कपड़ों के विवाद से की गई। कांग्रेस ने विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और राजनीतिक गरमाहट
विधायक के जन्मोत्सव पर 25 जनवरी 2026 को सुरानाथ मंदिर परिसर, सुरा में विशाल हिंदू सम्मेलन, सुंदरकांड पाठ, वरिष्ठजनों का सम्मान और भंडारा-प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि केक अंडा वाला था या नहीं। वहीं, इस पूरे मामले पर विधायक नरेंद्र प्रजापति की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। विवाद के बाद क्षेत्रीय राजनीति गरमा गई है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में शान से मना गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










