Satna News: सतना-चित्रकूट में मंदिरों तोड़ने व भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की रैली

Satna News: सतना-चित्रकूट में मंदिरों तोड़ने व भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की रैली

Satna News: सतना-चित्रकूट में मंदिरों तोड़ने व भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की रैली

Satna News: चित्रकूट में कांग्रेस ने मठ-मंदिरों को तोड़ने और साधु-संतों के अपमान के विरोध में रैली निकाली। पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और पर्यावरणीय नुकसान पर आरोप लगाए। रैली के बाद 20 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।

कांग्रेस की रैली और धरना प्रदर्शन

सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में रविवार को कांग्रेस ने मठ-मंदिरों के तोड़े जाने और साधु-संतों के अपमान के विरोध में विशाल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं चित्रकूट पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने किया। रैली के बाद धरना प्रदर्शन किया गया और प्रशासन को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

विकास परियोजनाओं पर आरोप

नीलांशु चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि चित्रकूट में प्राचीन गौरीहार मंदिर सहित कई मठ-मंदिरों को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पुराने पेड़ कट रहे हैं और नगर परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त है। सड़क, नाली और अन्य विकास कार्यों में कमीशनखोरी हो रही है।

प्रशासन और बीजेपी पर गंभीर आरोप

पूर्व विधायक ने भाजपा पर गरीब, मजदूर और आदिवासी वर्ग की जमीनें छीनने और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रयागराज में शंकराचार्य पर हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन कुछ संस्थाओं और लोगों के इशारों पर काम कर रहा है। प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और मंदिरों के अपमान पर विरोध जताया।

यह भी पढ़े: Satna News: सतना में 11 महीने बाद हत्या के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें