CG News: रायपुर साहित्य उत्सव में ‘डिजिटल युग के लेखक और पाठक’ पर सार्थक विमर्श
CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में ‘डिजिटल युग के लेखक और पाठक’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई, सूत्रधार पत्रकार अनिल द्विवेदी के संचालन में हुई इस परिचर्चा ने स्पष्ट किया कि, डिजिटल माध्यम ने साहित्य का स्वरूप बदल दिया है, लेकिन उसकी आत्मा और रचनात्मकता अभी भी उतनी ही प्रासंगिक है.
किताबों का महत्व अभी भी बरकरार
लेखक, कवि और शिक्षक सर्वेश तिवारी ने कहा कि, मुद्रित किताबों का अनुभव डिजिटल माध्यम पूरी तरह नहीं दे सकता, उन्होंने बताया कि, युवा और बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं, लेकिन लेखक की सफलता का पैमाना पुरस्कार नहीं, बल्कि पाठकों की संख्या होनी चाहिए, उनका मानना है कि, जितने अधिक पाठक, उतनी ही रचना की सार्थकता और पहुंच.

इंटरनेट ने साहित्य को नए रास्ते दिए
लेखक नवीन चौधरी ने डिजिटल मीडिया की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि, इंटरनेट ने साहित्य के लिए नए रास्ते खोले हैं, डिजिटल प्लेटफॉर्म के कारण वरिष्ठ रचनाकारों की रचनाएं फिर से लोकप्रिय हो रही हैं और उनकी किताबों की रॉयल्टी भी बढ़ रही है, इंटरनेट ने पढ़ने और पढ़ाने में रुचि जगाने में अहम भूमिका निभाई है.
किंडल और ऑडियो बुक्स से बढ़ी सुलभता
प्रसार भारती की सलाहकार स्मिता मिश्रा ने कहा कि, डिजिटल माध्यम, किंडल और ऑडियो बुक्स ने किताबों को पढ़ना आसान, सस्ता और सुविधाजनक बना दिया है, अब किताबें सिर्फ पढ़ी ही नहीं जा रही, बल्कि सुनी भी जा रही हैं, उनका कहना है कि लेखन का स्वरूप बदल सकता है, लेकिन रचनात्मकता की भूख कभी कम नहीं होनी चाहिए.
साहित्य का लोकतांत्रीकरण हुआ है
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, इंटरनेट के आने के बाद साहित्य का सही मायनों में लोकतांत्रीकरण हुआ है, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने रचनाओं को पाठकों तक पहुंचाना आसान बना दिया है, युवा डिजिटल माध्यमों पर लिख और पढ़ रहे हैं, जो भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है.
डिजिटल युग ने नया मंच दिया
सूत्रधार अनिल द्विवेदी ने परिचर्चा का निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि, डिजिटल युग ने देखने-देखाने, सुनने-सुनाने, पढ़ने और पढ़ाने का नया दौर शुरू किया है, यह युग सभी को नया मंच प्रदान कर रहा है और साहित्य को नए पाठक व नए लेखक दे रहा है.
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना-चित्रकूट में मंदिरों तोड़ने व भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की रैली
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









