CG News: गणतंत्र दिवस पर CM साय ने दिया ऐतिहासिक संदेश, विकास, सुरक्षा और संस्कृति का पेश किया नया रोडमैप
CG News: 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि, हर नागरिक के हृदय में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र निर्माण का संकल्प प्रज्वलित होना चाहिए.
संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन किया, उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को समानता, स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार की मजबूत नींव बताते हुए भारत को सशक्त गणतंत्र कहा.

बस्तर में लौट रही शांति और विकास
सीएम साय ने वंदे मातरम की 150वीं जयंती की जानकारी दी और भगवान बिरसा मुंडा एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर जोर दिया, उन्होंने बताया कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास की रफ्तार तेज हुई है, आत्मसमर्पित नक्सलियों का मुख्यधारा में लौटना, बस्तर कैफे जैसी पहल और शिक्षा की सुविधाओं ने लोकतंत्र की नई तस्वीर पेश की है.
युवा, खेल और रोजगार की नई उड़ान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में अब तक 26 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, हर दिन लगभग 2,000 घर बन रहे हैं, 24 घंटे बिजली और जल जीवन मिशन के तहत बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है, बस्तर ओलंपिक, खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स और राष्ट्रीय आर्चरी एकेडमी जैसी पहल से युवाओं को अवसर मिल रहे हैं, नई औद्योगिक नीति और पर्यटन विकास से लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं.
डिजिटल गवर्नेंस और पारदर्शिता
ई-ऑफिस, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और डिजिटल गवर्नेंस से शासन में पारदर्शिता बढ़ी है, रामलला दर्शन योजना, तीर्थ दर्शन योजना और साहित्य उत्सव से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा मिली है, मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को नमन किया और राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पदक देने की घोषणा की, उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प दोहराया.
यह भी पढ़ें : Rewa News : रीवा का किंग बनने का ख्वाब, हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह पर टुटा कहर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









