Board Exam 2024 : दसवीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक !
Board Exam 2024 : दमोह जिले के सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एक शिक्षिका पर नकल का आरोप लगा है।बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट कॉपी पहले स्कूल से बाहर गई और प्रश्न पत्र को देखकर ही पेपर हल किया गया होगा।
खबर आई है की एक शिक्षिका ने पहले अंग्रेजी का पेपर घर में हल किया फिर उसे लेकर स्कूल पहुँच गयी | मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे।
सोमवार को दसवीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर था। शिक्षिका का नाम अंजली राय बताया जा रहा है जो आमघाट स्कूल में पदस्थ है। युवक ने शिक्षिका के हाथ में स्कूल से बाहर कॉपी देखी तो महिला पुलिसकर्मी को भी इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने शिक्षिका से पेपर छीन लिया।
जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिस शिक्षिका पर यह उत्तर पुस्तिका पकड़ी गई है उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। दसवीं का प्रश्न पत्र समय से पहले लीक होकर लेखक के पास पहुंचा है आंसर शीट पर प्रश्न पत्र हल किया गया है और फिर आंसर सीट बदलने की भी कोशिश की जा रही थी।
ऐसे में यह साफ है कि केंद्र अध्यक्ष सहित टीचर और स्टूडेंट मिलकर इसे अंजाम दे रहे थे। जिला मयंक अग्रवाल ने केंद्र अध्यक्ष सहित चार प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित।
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/1026/
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |