Loksabha Election 2024 : ब्राम्हण और क्षत्रिय समाज के लोगों को गाली देने वाले BJP नेता की ‘घर वापसी’
Loksabha Election 2024 : रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं बांकुइयां मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनीष शुक्ला सिद्धू सत्येंद्र सिंह पटेल गुड्डा मीडिया प्रभारी रहे विवेक गौतम और विनय शुक्ला को बीते वर्ष भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।
लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे दलों को छोड़कर काफी संख्या में बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच इन तीन नेताओं की भाजपा संगठन को मजबूत करने सदस्यता बहाल कर दी गई है।
इस दौरान नगर निगम रीवा की अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय ने बताया कि पूर्व में BJP से निष्काषित हुए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं मनीष शुक्ला सिद्धू, विवेक गौतम और विनय शुक्ला और सत्येन्द्र सिंह गुड्डा को दिनांक 26 मार्च को पार्टी कार्यालय अटल कुंज में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पार्टी में वापसी कराई है।ऐसा माना जा रहा है की इन नेताओं की वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
रीवा के ब्राम्हण और क्षत्रिय समाज को दी थी गाली :
Loksabha Election 2024 : साल 2022 में रीवा में ब्राम्हण और क्षत्रिय को गाली देने के आरोपों में घिरे भाजपा नेता सतेंद्र उर्फ गुड्डा पटेल की भाजपा में वापसी हो गई है। तकरीबन डेढ़ साल पहले गंभीर आरोपों के बाद भाजपा ने इन्हें निष्कासित कर दिया था। जिनकी दोबारा पार्टी में वापसी के बाद सोशल साइट्स पर विरोध शुरू हो गया है।
क्या है मामला ?
बता दें कि पूरा मामला अगस्त 2022 का है। सतेंद्र पर फेसबुक लाइव के दौरान जाति विशेष पर असंसदीय शब्दों के प्रयोग करने के आरोप लगे थे। इस मामले में दो दर्जन से अधिक शिकायतें पुलिस के पास पहुंची थी। जानकारी के अनुसार मामले में भारी विरोध के बाद पुलिस ने धारा 153 और 294 के तहत मामला भी दर्ज किया था।
रीवा के ब्राम्हण और क्षत्रिय समाज के लोगों ने पूरे मामले में सतेंद्र पटेल उर्फ़ गुड्डा से खासा नाराजगी जताई थी। इस संबंध में दोनों ही समाज के लोगों ने 12 अगस्त 2022 को ढेकहा में मौजूद भाजपा कार्यालय अटल कुंज के बाहर प्रदर्शन भी किया था। साथ ही आक्रोशित लोगों ने सतेन्द्र सिंह पटेल गुड्डा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा था।
इसे भी पढ़ें : LOKSABHA ELECTION 2024 : रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका !
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |