SGMH Rewa : संजय गांधी अस्पताल में ब्लड के नाम पर ठगी,वार्ड बाय बनकर 9000 रूपए लेकर फरार
SGMH Rewa : हमेशा सुर्खियों में रहने वाला रीवा का संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है संजय गांधी अस्पताल में ब्लड के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. बता दें गणेश प्रसाद जो की चित्रकूट के रहने वाले हैं गंभीर अवस्था में अपने बेटे को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाये थे. पीड़ित के मुताबिक़ वीरेश तिवारी नाम का युवक वार्ड बाय बनकर ब्लड के नाम से 9000 रूपए की ठगी कर फरार हो गया.
यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले संजय गांधी अस्पताल से सामने आए हैं. सवाल यह है की इन ठगो को अस्पताल के अंदर संरक्षण कौन दे रहा है ? अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के ठेकेदार को करोड़ों रुपए दिया जाता है की ऐसी घटनाएं अस्पताल के अंदर ना हो इसके बाबजूद भी इस प्रकार की घटनाए कम होने का नाम नही ले रही है.
SGMH Rewa : सूत्रों की माने तो वारदातो को अंजाम देने वाला ठग अक्सर सिक्योरिटी गार्ड के साथ में दिखाई देता है. पीडित गणेश प्रसाद के बेटे का टीवी वार्ड में इलाज चल रहा है. पीड़ित अपनी जमीन गिरवी रख कर पैसा इकट्ठा कर इलाज के लिए लाए थे. सूत्रों की माने तो अब ठग फोन पर पीड़ित को धमकी भी दे रहा है की अगर पुलिस वालों के पास गए तो अस्पताल में नहीं रह पाओगे इस वजह से गणेश प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई.
इसे भी पढ़े : SGMH Rewa : संजय गांधी अस्पताल में लगी आग
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |