ASI Viral Video : ASI को डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा

ASI Viral Video : ASI को डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा

ASI Viral Video : ASI को डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा

(मैहर जिले के रामनगर थाना में पदस्थ ASI ने वर्दी में डांसर के साथ ठुमके लगाए. इसका वीडियो सामने आने पर शनिवार को ASI सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है )

ASI Viral Video : 21 अप्रैल को हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां तिलक समारोह था. कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुशील अहिरवार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे यहां डांसर बुलाई गई थी.

डांसर जब स्टेज पर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी, इसी दौरान ASI भी स्टेज पर आ गए और वो वर्दी में थे.

Viral Video : ASI को डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा
Viral Video : ASI को डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा

कमर पर रिवॉल्वर लटकाकर डांसर के साथ ठुमके लगाने लगे. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. पूरे मामले में सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि यह आयोजन तब संचालित हुआ जब मैहर जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई थी और डांस करने वाले वर्दीधारी रामनगर थाना क्षेत्र के S.S.T में ड्यूटी पर थे.

हिनौता गांव की एक डांस पार्टी में साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव ड्यूटी छोड़ ASI सुनील अहिरवार ने वर्दी पहनकर कमर पर सर्विस रिवाल्वर टांग कर ठुमके लगा रहे हैं.

ASI Viral Video : ASI के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं. डांस के वीडियो के अलावा दो वीडियो मतदान के ठीक पहले 25 अप्रैल की रात के हैं. सुशील अहिरवार की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई एसएसटी में लगाई गई थी लेकिन वे चुनाव ड्यूटी छोड़कर 25 अप्रैल को रीवा के मनगवां क्षेत्र में बारात में शामिल होने चले गए. इस बारात में भी सुशील ने जमकर डांस किया हालांकि उस वक्त वे वर्दी में नहीं थे.

वीडियो सामने आने के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने ASI सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंपी है. सुशील पर जबरिया सरकारी आवास पर कब्जे के आरोप भी लग चुके हैं. ये पहली बार है जब मैहर एसपी ने किसी कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनहीनता पर एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें : Rewa Accident News : रीवा के बीहर नदी में डूबे दो छात्र

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें