Rewa Latest News : देखिए क्या हुआ जब प्रेमिका बनी प्रेमी की जानी दुश्मन ?
Rewa Latest News : जिले के अतैरला थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती घायल अवस्था में मिले हैं। युवक के गले में गंभीर चोट है। दोनों को इलाज के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बीच यह घटना हुई है।
सूत्रों की मानें तो अतरैला थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का पनवार थाना क्षेत्र के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक ने उसके साथ धोखा करते हुए किसी और से नजदीकी बढ़ा ली। इस बात की जानकारी होने पर युवती ने सुनियोजित तरीके से बदला लेने के लिए युवक को बुलाया और फिर गांव से ही लगे पहाड़ी क्षेत्र में उसे ले गई और हमला कर दिया।
Rewa Latest News : युवक के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई है। बताते हैं कि युवक ने अपना बचाव करने का प्रयास किया। उसने भी मौक़ा मिलते ही युवती पर प्रहार किया। जिससे वह भी घायल हो गई। युवक-युवती के घायल होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया।
वही घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जानकारी के अनुसार युवक पर जिस औजार से हमला किया गया, वह झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। हंसियानुमा औजार का उपयोग किया गया था। घटनास्थल से युवक का खून से सना रूमाल और युवती का दुपट्टा भी बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें : Rewa Latest News : रीवा में गुंडाराज पहले की मारपीट फिर घर में लगाई आग

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |