Rewa Crime News : रीवा में चोरों का तांडव
Rewa Crime News : रीवा जिले में इन दिनों चोरों ने तांडव मचा रखा है. आए दिन चोरी की वारदात सामने आती रहती है. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
बता दे की संजय गांधी अस्पताल में मरीज के परिजनो के मोबाइल फ़ोन चोरी का मामला सामने आया है. यहा परिजनों के दस फ़ोन चोरों ने पार कर दिया है वही एक चोर को अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के परिजनों ने पकड़कर जमकर पीटा भी जिसके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
देखें वीडियो : सावधान ! रीवा में चोरों ने मचाया तांडव,दो अलग अलग जगह चोरी की वारदात को दिया अंजाम
Rewa Crime News : वहीं अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने चोर को पड़कर पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी घटना गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां अपने परिवार के साथ छत के ऊपर सोए हुए विकास सिंह के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है.
बता दे बीती रात विकास सिंह पिता कृष्ण पाल सिंह निवासी गढ़ अपने परिवार के साथ छत के ऊपर सोए हुए थे. सुबह जब पत्नी साधना सिंह की नींद खुली और नीचे उतरी तो देखा कि घर के अंदर पूरे सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं. चोरी होने का अंदेशा होते ही उन्होंने शोर मचाया, इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे देखा की अलमारी के ताले टूटे हैं और सामान बिखरे हुए हैं. पीड़ित ने बताया की चोरों ने लाखो के सोने चांदी के जेवर पार कर दिए. पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें : Rewa Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |