MP News : आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों में फेरबदल शुरू
MP News : लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों में फेरबदल शुरू हो गया है. अधिकारियों की इस फेरबदल की पहली सूची में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नए प्रभार दिए गए हैं. अभी तीन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है मंगलवार को मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव फरहीन खान की ओर से आदेश जारी हुआ है
जिसमें आईएएस अधिकारी राजेश कुमार राजोरा, संजय कुमार शुक्ला और रश्मि अरुण शमी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली सूचना के अनुसार वर्तमान में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अपर मुख्य सचिव का प्रभार अदा करने वाले डॉ. राजेश कुमार राजोरा को अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी सौपा गया है.
इसके अतिरिक्त राजस्व मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी. इस सूची में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त कार्यभार दी गई है. इसी तरह स्कूल विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार भी दी गई है.
लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होते ही मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सर्जरी की हलचल तेज हो गई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब एक महीने तक तबादले का सिलसिला लगातार चल सकता है. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा अफसरों की मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएँगी . संभावना यह है कि इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएंगी .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |