MP News : दतिया में ट्रैक्टर–ट्राली के पलटने से हुई 5 लोगो की मौत.
MP News : दतिया में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर–ट्राली के पलटने से हुई 5 लोगो की मौत. हादसे से मरने वालों में तीनो मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जब हादसा हुआ तब टैक्टर-टॉली में करीब 30 लोग सवार थे. घटना स्थल की जानकारी जब प्रशासन को हुई. तब उन्होंने लगभग 15 से ज्यादा घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उचित इलाज हेतु निर्देश दिए.
आपको बता दें कि जिस ट्रैक्टर के पलटने से यह हादसा हुआ, उसमे करीब 30 से ज्यादा लोग सवार थे. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि यहां की यातायात पुलिस क्या कर रही थी. आखिर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर इतनी अधिक संख्या में लोग कैसे सवार होकर सफर कर रहे थे और क्या सिर्फ पुलिस की चेकिंग कागजों में ही दिखाई देती है?
यह पहली बार नहीं हुआ है दतिया में ऐसे हादसों की वजह से लोगो की जान गई है. दतिया में इससे पहले भी इस तरह के भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. जिसकी वजह से कई लोगो की मौत असमय हो चुकी है. लेकिन यातायात के हालात को बेहतर करने के लिए अभी तक दतिया पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जिसका परिणाम आम लोगों को चुकाना पड़ रहा है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |