रीवा न्यूज़ : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के घर पुलिस की नाकाबंदी
रीवा न्यूज़ : विंध्य के रीवा में अमहिया स्थित उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का आवास 18 जून दिन मंगलवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और पुलिस ने घर के चारों तरफ से घेरकर नाकेबंदी करके यहां आने जाने वाले लोगों की निगरानी कर रही। वही उनके आवास में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि चित्रकूट के महंत बालमुकुंद आचार्य द्वारा सतना में घोषणा की गई थी कि वह डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास में आत्मदाह करेंगे। उनकी घोषणा के चलते जिला प्रशासन अलर्ट है और पुलिस बल लगाया गया है।
सतना के चित्रकूट स्थित मंदिर के महंत बालमुकुन्दाचार्य की चेतावनी के बाद रीवा पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। दरअसल चित्रकूट में मौजूद बनवासी राम मंदिर के महंत ने सतना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि वे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डिप्टी सीएम के आवास के आसपास जवान तैनात कर दिए हैं। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।
महंत का आरोप है कि 2 जून की सुबह उनके आश्रम में लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पूरे मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महंत के मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने पूरे मामले में टीआई को एफआईआर करने के आदेश दिए। लेकिन फिर भी कार्रवाई ना होने पर उन्होंने ये चेतावनी दी।
जानकारी के मुताबिक महंत की इस चेतावनी को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया है। डिप्टी सीएम के आवास और आसपास के लगभग 500 मीटर के दायरे में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। हलांकि मंगलवार को महंत यहां नहीं पहुंचे।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |