लोकल न्यूज़ : ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई एम्बुलेंस

लोकल न्यूज़ : ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई एम्बुलेंस

लोकल न्यूज़ : – ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई एम्बुलेंस

लोकल न्यूज़ : ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई एम्बुलेंस कटनी-बेला नेशनल हाइवे नंबर 30 दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां एम्बुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्एघटना में एम्बुलेंस चला रहे व्यक्ति  चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे अमरपाटन में भर्ती कराया गया था, जहाँ से बाद में उसे  सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कटनी – बेला नेशनल हाइवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के त्योंधरी मोड़ के पास मंगलवार की शाम एक एम्बुलेंस वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। इस हादसे में एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर घायल हो कर उसके अंदर फंस गया।

देर शाम हुए इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस का गेट तोड़ कर ड्राइवर को बाहर निकाला और आपताल भेजा। घायल ड्राइवर का नाम प्रतीक बताया जा रहा है । चालक की हालत गंभीर देख  उसे अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस में डेड बॉडी थी। जिसे हैदराबाद के किसी अस्पताल से बिहार ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस की रफ्तार बहुत  तेज थी, गाड़ी चलते वक्त  ड्राइवर की  झपकी लग गई नतीजतन त्योंधरी मोड़ के पास उसका वाहन पंचर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। एम्बुलेंस में शव के साथ पीछे बैठे अन्य लोगों को ज्यादा चोंट नही आई है । शव को पहुँचाने हेतु बाद में पुलिस द्वारा सहायता प्राप्त कर दूसरे वाहन से भेजने का प्रबंध किया गया.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें