पीएम श्री एम्बुलेंस : सबसे पहले रीवा जिले के रोगी को मिला लाभ
पीएम श्री एम्बुलेंस : पीएम श्री एम्बुलेंस का लाभ सबसे पहले रीवा जिले के रोगी को मिला . उन्हें आयुष्मान योजना के तहत रीवा से भोपाल रेफर किया गया. बताया गया है कि बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत में सुधार नहीं होने से उन्हें रीवा से रेफर किया गया देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की अनुशंसा पर उन्हें यह लाभ दिया गया है .
आपको बता दें कि बीते दिनों CM डॉक्टर मोहन यादव ने पीएम श्री AIR एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया था . मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की निशुल्क सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ रीवा के गोविंद लाल तिवारी ने लिया आयुष्मान कार्ड धारी 52 वर्षीय गोविंद लाल तिवारी को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भोपाल रवाना किया गया.
मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया निवासी गोविंद लाल तिवारी को 23 जून की रात हृदय में पीड़ा हुई उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया परिजनों ने तत्काल लेकर मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचे प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ डॉक्टर ने भोपाल के लिए मरीज को रेफर किया और एयर एंबुलेंस के माध्यम से शाम 7:00 बजे भोपाल के लिए उन्हें रवाना किया गया उनके साथ में दो परीजन भी भोपाल गए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई निशुल्क एंबुलेंस योजना का पहला मामला रीवा से भोपाल के लिए रेफर किया गया इसलिए सोमवार को मरीज को भेजने के लिए सीएमओ डॉक्टर संजीव शुक्ला सहित डॉक्टर सुनील अग्रवाल डॉक्टर राहुल मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |