म.प्र.न्यूज़ : ग्वालियर के गाँधी प्राणी उद्यान से आई खुशखबरी , बाघिन ने दिया शावको को जन्म ‘एक सफ़ेद’
म.प्र.न्यूज़ : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित गाँधी प्राणी उद्यान में एक बाघिन ने 3 शावको को जन्म दिया है जिसमे एक शावक सफ़ेद रंग का है. शावको को जन्म देने वाली बघिन का नाम दुर्गा है. जो की दूसरी बार माँ बनी है . शावक सहित बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉ. की टीम उन पर नजर बनायीं हुई है .
चिड़ियाघर के प्रभारी उपेन्द्र यादव ने बताया की बाघिन दुर्गा शुक्रवार और शनिवार की रात 3 शावको को जन्म दिया है . राष्ट्रीय बाघ संरक्षण के दिशा-निर्देशो के अनुसार उनका रख रखाव किया जा रहा है . उन्होंने यह भी बताया की पिछले साल दुर्गा ने 2 शावको को जन्म दिया था .
बाघों की संख्या में हुई वृद्धि
चिड़ियाघर के प्रभारी उपेन्द्र यादव ने बताया की 3 शावको के साथ गाँधी प्राणी उद्यान में बाघों की संख्या 9 हो गई है . चिड़ियाघर में 6 वयस्क बाघ है , जिसमे 4 नर और 2 मादा बाघ है .
बाघिन दुर्गा का जन्म भी इसी उद्यान में हुआ था
बता दे की बाघिन दुर्गा का जन्म भी इसी उद्यान में 2018 में हुआ था . पिछले साल दुर्गा ने 2 शावको को होली के त्योहार पर जन्म दिया था . ये दोनों शावक सामान्य बाघों की तरह पिली और कालि धारी रंग के थे , लेकिन इस बार दुर्गा ने एक सफ़ेद रंग के शावक को जन्म दिया है .

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |