रीवा न्यूज़ : एक बार फिर दहेज़ की भेंट चढ़ी लाचार महिला

रीवा न्यूज़ : एक बार फिर दहेज़ की भेंट चढ़ी लाचार महिला

रीवा न्यूज़ : एक बार फिर दहेज़ की भेंट चढ़ी लाचार महिला

रीवा न्यूज़ : भारत में अक्सर दहेज को लेकर महिलाओं और बेटियों को अत्याचार सहने पड़ते हैं, वैसे तो हम 21वीं सदी पर पहुंच गए हैं विज्ञान ने तरक्की कर ली है परंतु महिलाओं को सम्मान दिलाने में हम आज भी असफल हैं. दहेज प्रताड़ना से जुड़ा ताजा मामला रीवा से सामने आया है. जहां नव ब्याहता की मौत के बाद दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, अस्पताल में चले लात घुसे और चप्पल आरोपी को लेकर भागी पुलिस.

अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात मायके पक्ष को समझाने का हो रहा है प्रयास , रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिवस एक नव ब्याहता की हुई संदिग्ध मौत के बाद आज अस्पताल परिसर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया.

मायके पक्ष का आरोप है कि पति एवं उसके ससुराल वालों ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया माहौल बिगड़ता देख जब पुलिस आरोपी पति को लेकर निकलने लगी तो पुलिस की गाड़ी में ही जूते चप्पल की बौछार हो गई.

बताया जा रहा है कि भोलगढ़ निवासी दीक्षा पाठक का विवाह विंध्य विहार कॉलोनी में रहने वाले ऋषि मिश्रा के साथ 29 में 2023 को हुआ था. पिता के द्वारा 5 लाख रुपए नगद सहित दहेज दिया गया था , लेकिन दीक्षा को दहेज के लिए निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था मायके पक्ष का कहना है कि जमीन बेचकर एक बार फिर आरोपी को पैसे दिए गए थे लेकिन उसकी मांग कम नहीं हुई.

बीते दिवस तकरीबन 3:00 बजे यह बताया गया की दीक्षा की तबीयत खराब है लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. नव ब्याहता की संदिग्ध मौत को लेकर आज अस्पताल में सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो रही थी , लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर निकलने लगी स्थिति मारपीट में बदल गई.

हालांकि अभी भी अस्पताल में तनाव की स्थिति निर्मित है जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है. महिला की मौत के पीछे जिम्मेदार कौन है इसकी जानकारी पुलिस की जांच के बाद पता लग ही जाएगा. महिला के मायके वालों के द्वारा लगाए आरोपों के बाद से ही पुलिस की शक की निगाहें महिला के ससुराल वालों के ऊपर टिकी हुई है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें