Rewa Latest News : रीवा में हज यात्रियों का स्वागत हुआ भव्य, हजारों की भीड़ उमड़ी
Rewa Latest News : रीवा में हज यात्रा पर गए हाजियों का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय उत्सव मैरिज गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हज कमेटी रीवा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी और कटनी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद नवाब सहित हज कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस साल रीवा से कुल 44 हाजी मक्का गए थे। सभी हाजी सुरक्षित रूप से भारत वापस लौट चुके हैं। हाजियों के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में सभी हाजियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। रफत वारसी ने हाजियों को हज यात्रा पूरी करने पर मुबारकबाद दी और कहा कि हज यात्रा इस्लाम का पांचवां स्तंभ है और हर मुसलमान के लिए इसे पूरा करना बेहद जरूरी है।
हज यात्रियों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि हज यात्रा उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा। उन्होंने कहा कि मक्का और मदीना की यात्रा ने उन्हें आध्यात्मिक शांति दी है।
रीवा रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर,भोपाल से रीवा के बीच चलेगी नई ट्रेन,जानिए शेड्यूल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |