रीवा में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल सहित जिन्दा कारतूस हुआ बरामद
Rewa News : रीवा, 2 महीने पहले रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पिस्टल के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस हथियार सप्लाई करने वाले सरगना की तलाश कर रही है.
जानिए पूरा मामला
सीएसपी रितु उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पड़रा स्थित शिव पेट्रोल पंप में 6 सितम्बर को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नितिन मिश्रा और उसके साथियों ने गोली चलाई थी. पुलिस काफी लम्बे समय से इनकी तलाश कर रही थी अब पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिस्टल और कारतूस हुए बरामद
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है. आरोपी नितिन मिश्रा ने जतिन और अंकुश द्विवेदी के ऊपर फायर किया था. बताया जा रहा है की नितिन मिश्रा के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाही जारी
धारा 109 हत्या के प्रयास के आरोप में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है इसी के साथ ही अवैध हथियार के सरगना की तलाश जारी है, जिसने आरोपी को पिस्टल उपलब्ध कराई थी आरोपी नितिन मिश्रा पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था.
यह भी पढ़े : Rewa News : डेढ़ साल से आरोपी था फरार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |