MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू 

MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू 

MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू 

MP News : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शपथ के बाद बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वही वन्दे मातरम के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाई शुरू की गई.

जोधइया बाई के निधन पर किया शोक व्यक्त

शपथ के बाद बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान रमाकांत भार्गव, अमरवाड़ा से भाजपा विधायक कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई.

इसी की साथ बुधनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रमाकांत भार्गव उपचुनाव जीते हैं. शपथग्रहण के बाद सदन में दिवंगतों को भी श्रद्धांजलि दी गई वही सुप्रसिद्ध बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया.

चेक डैम के निर्माण को लेकर उठाया मुद्दा

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद डबरा विधायक सुरेश राजा ने चेक डैम के निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी राशि खर्च हो गई, चेक डैम कहां बने हुए हैं.

जिसपर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अगर कहीं पर आशंका है तो जांच कराई जा सकती है. मैं इस मुद्दे को दिखाऊंगा.

वही जयवर्धन ने जानकारी गलत देने के मामले में कार्य सूची में शामिल कराए जाने का मुद्दा उठाया. जयवर्धन ने कहा की सभी विधायकों के साथ यही समस्या है कि उन्हें गलत जानकारी दी जाती है.

सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का तेवर देखने को मिला. विधानसभा से कांग्रेस नेताओं खाद के मुद्दे को लेकर वॉकआउट किया. वहीं कई विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार, 17 दिसंबर तक स्थगित कर दिया.

यह भी पढ़े : Rewa News : जेल से बंदी हुआ फरार, पैरोल के बाद वापस नहीं लौटा बंदी 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें