Rewa News : महाकुंभ में पांचवे शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, रीवा-प्रयागराज बॉर्डर पर वाहनों की लम्बी कतारे
Rewa News : प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रविवार यानि आज सुबह 7 बजे से ही बॉर्डर पर वाहनों की लम्बी कतारे देखने को मिल रही है, मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं जिसके कारण प्रयागराज बॉर्डर में लगभग 10 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है |
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है की 12 जनवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान होने की वजह से दूर-दूर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँच रहे हैं, शाही स्नान में पहुँचने के लिए लोग एक दिन पहले ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गये हैं,
जिसके चलते रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा और सोहागी घाटी पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई है |
प्रशासन ने बनाए स्टॉप पॉइंट
रीवा-प्रयागराज बॉर्डर पर 7 जनवरी से ही जाम की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन द्वारा प्रयागराज पार्किंग फुल होने की सूचना दी गई जिसके चलते MP-UP बॉर्डर पर वाहनों को रोक दिया गया है तथा श्रद्धालु के लिए स्टॉप पॉइंट बनाये और वाहनों को व्यवस्थित किया है |
कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने श्रद्धालु ने स्थिति का जायजा लिया और श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी व दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्थाएं बनाई , प्रयागराज प्रशासन से संपर्क कर वाहनों को थोड़े-थोड़े समय अंतराल में भेजा जा रहा है |
कल से बनी हुई है जाम की स्थिति
बॉर्डर पर जाम की स्थिति शनिवार से ही बन रही थी, चाकघाट से कुछ दूर पर वाहनों की लम्बी लाइने लगी हुई थी, इसके बाद रविवार सुबह 7 बजे से यात्रियों की संख्या बढ़ी और एक फिर जाम की स्थिति निर्मित हो गई
रीवा-प्रयागराज की सीमा में कम दूरी होने के कारण विभिन्न राज्यों जैसे तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र व हैदराबाद समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु यहीं से प्रयागराज जा रहे हैं, जिसके कारण एमपी-यूपी बॉर्डर पर लगातार ही भीड़ बढ़ती जा रही है |
यह भी पढ़े : MP News : MP बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेंगी सप्लीमेंट्री आंसर शीट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |