Rewa News : रीवा महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं, उप-मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा

Rewa News : महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं, उप-मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा

Rewa News : महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं, उप-मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा

Rewa News : रीवा जिले से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने रीवा-चाकघाट के सभी होल्डिंग पॉइंट का जायजा लिया और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई |

तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं

बीते कई दिनों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है , ऐसे में वाहनों के जाम की स्थिति को सम्भालने के लिए रीवा प्रशासन के कई अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं | जानकारी के मुताबिक हाइवे पर बनी जाम की स्थिति और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर डीप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मोर्चा सम्भाला और व्यवस्थाओं का जायजा लिया |

कई दिनों से मनगवां, गंगेव और चाकघाट बॉर्डर तक यात्रियों के लिए भोजन, पानी और दवाइयों की व्यवस्थाएं की जा रही है | सेमरिया पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा बीते दो दिनों से श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी व ठहरने की व्यवस्थाएं की जा रही है | भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने रीवा पहुँच कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया |

अन्य कार्यकर्त्ता भी रहे शामिल 

इसके अलावा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष रीवा संगीता राजेश यादव सहित रीवा और सेमरिया के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई | हाइवे के विभिन्न स्थानों और स्टॉप पॉइंट्स पर तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन, पानी एवं चाय-नास्ते की व्यवस्थाएं की गई | श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्थाएं उपलब्ध कराईं गई जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े |

यह भी पढ़े : Rewa News : तीर्थयात्रियों से अधिक दाम वसूलने पर “द ग्रेट चौपाटी” रेस्टोरेंट सील, अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें