MP News : छात्रों के लिए खुशखबरी: एमपी बोर्ड देगा बोनस नंबर, जल्द आएगा रिजल्ट
MP News : बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्रों को नतीजों का इंतजार है। अभी तक 45 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इस बार छात्रों को कुछ विषयों में बोनस अंक भी मिलेंगे। अप्रैल अंत या मई के पहले हफ्ते में नतीजे जारी करने की संभावना जताई जा रही है| हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
एमपी बोर्ड देगा बोनस नंबर
म.प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। म.प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन का छठा चरण शुरू कर दिया गया है और अब तक 45 फीसदी कॉपियां चेक भी हो चुकी है। अप्रैल अंत या मई के पहले हफ्ते में नतीजे जारी करने की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। शिक्षक द्वारा अगर किसी कॉपी की गलत जांच की जाती है और बाद में छात्र के नंबर बढ़ते हैं, तो संबंधित शिक्षक पर प्रति नंबर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों को कुछ विषयों में बोनस अंक भी मिलेंगे। इसमें 10वीं में गणित में 1 अंक और 12वीं गणित में MCQ में गलत विकल्प के कारण 1 अंक मिलेगा। इसके अलावा 10वीं उर्दू सेट B में प्रश्न 6 पर 2 अंक और 12वीं के संस्कृत सेट A पर 1 अंक मिलेगा। शिक्षक मॉडल आंसर शीट के आधार पर हर स्टेप के नंबर दे रहे हैं।
फरवरी मार्च में हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
म.प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीबन 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।यह परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी,परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे था। सेल्फ-स्टडी स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी।
जानकारी के अनुसार इस बार 90 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी। अब तक 45% मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इसके लिए प्रदेश भर से 40,000 शिक्षक लगाए गए हैं। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद अंक ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : MP News : राजगढ़ में किसानों का गुस्सा फूटा, फसल तौलने में देरी पर चक्का जाम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |