MP News : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर साइबर ठगी
MP News : हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव में रहने वाली एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भेजने का झांसा देकर महिला से 10 हजार रुपए से अधिक की ठगी की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोज की कर रही है |
तकनीकी खामी का बहाना
पीड़िता गुलाब कली को फोन कर ठगों ने बताया कि उसके खाते में पीएम आवास योजना की किस्त भेजनी है, लेकिन फॉर्म में कुछ गलती हो गई है। इस बहाने पहले उससे ₹1,550 की मांग की गई, जो उसने तत्काल ऑनलाइन भेज दिए।
रकम मिलने के बाद ठगों ने तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए ₹8,600 और मांगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ₹8,000 तुरंत वापस कर दिए जाएंगे, जबकि ₹600 कागजात की फीस के रूप में काटे जाएंगे। महिला ने यह राशि भी भेज दी।
इसके बाद जब ठगों ने ₹16,000 और मांगे तो महिला को शक हुआ और उसने रकम देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसे फोन पर धमकियां देना शुरू कर दीं।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
पीड़िता ने 19 अप्रैल की शाम को मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द आरोपियों की पहचान की जा सकती है।
यह भी पढ़े : Satna News : बंगाल वक्फ कानून के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की रैली
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










