MP News : एमपी के सभी विभाग होंगे डिजिटल,सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सभी विभागों को डिजिटल करने के आदेश दिया गया है.इस आदेश से आम लोगों को तय समय पर सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए।
सभी विभाग होंगे डिजिटल
मध्य प्रदेश में सभी काम डिजिटल माध्यम से किए जाएंगे। मंत्रालय द्वारा इसकी शुरुआत पहले ही की जा चुकी है। अब पंचायत स्तर तक डिजिटल माध्यम से काम होंगे। शासकीय विभागों से जुड़े कोई भी काम मैनुअली न हो, इसके प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि कामों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने से गति आएगी। आम लोगों को तय समय पर सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए।
डिजिटल मैपिंग कराई जाएगी
सीएम ने 27 अप्रैल को इंदौर में होने वाले आइटी कॉन्क्लेव की तैयारियों पर चर्चा की। प्रदेश की जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार दो अलग-अलग ऋतुओं की सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल मैपिंग कराई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।
जल संरक्षण पर चर्चा
जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए सीएम ने राजधानी भोपाल के साथ – साथ जबलपुर, सागर, उज्जैन में प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान ऐसे जल स्रोतों के संरक्षण के महत्त्व बनाने के निर्देश दिए गए है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |