MP News : एमपी बीजेपी करेगी नेताओं की तहकीकात,बनाई जाएगी नई रणनीति
MP News : मध्य प्रदेश बीजेपी अपने कुछ नेताओं से परेशान हो चुकी है. जिससे प्रदेश भाजपा अब अपने नए नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुंडली तैयार कराएगी। इसके लिए सभी जिला संगठनों को निर्देश दिए गए है कि नई टीम में जिम्मेदारी देने से पहले कार्यकर्ताओं के बारे में पूरी तहकीकात करा लें।
बनाई जायेगीं नई रणनीति
एमपी बीजेपी पिछले कुछ महीनों से अपने कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अलग-अलग तरह से लग रहे आरोपों से बेहद परेशान है। इससे पार्टी की जनता के बीच छवि खराब हो रही है. प्रदेश भाजपा अब अपने नए नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुंडली तैयार कराएगी।
जानकारी के अनुसार विपक्ष को भी पार्टी को घेरने का मौका मिल रहा है। बीजेपी द्वारा इस बार जिला व मंडल स्तर पर जो भी टीम का गठन किया जाएगा वह पूरी सक्रियता और जांच पड़ताल कर ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कार्यकर्ताओं पर आरोप
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों संघ की एक बैठक में भाजपा से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ जिलों में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं पर ऐसे आरोप लगे हैं, जिसे सामाजिक जीवन में उचित नहीं ठहराया जा सकता।
भाजपा परिवार की पार्टी है,ऐसे में कुछ कार्यकर्ताओं के आचरण से पूरे दल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे भाजपा को बचाना होगा
दूसरी पार्टी से आए नेताओं पर विशेष नजर
जानकारी के अनुसार जिला व मंडल की टीम बनाते समय पार्टी उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के कार्यकलापों पर विशेष नजर रखेंगी, जो दूसरे दल से भाजपा में शामिल हुए हैं।
इन नेताओं की पार्टी के प्रति प्रतिबद्धिता और समर्पण के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी। पार्टी इन कार्यकर्ताओं के लिए वरिष्ठ नेताओं की सिफारिशों को भी नजरादांज करेगी।
यह भी पढ़े : MP News : धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू गांव’ प्लान पर जीतू पटवारी का पलटवार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |