MP News : एमपी की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी ख़बर
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आज लाड़ली बहना योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. सीधी के धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन सीएम द्वारा किया जाएगा.
आज होगी 24वीं किस्त जारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज यानी 15 मई गुरुवार को एमपी के सीधी जिले के अंतर्गत आने वाली गोपदबनास तहसील से प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के 1250 रूपए ट्रांसफर किए जाएगा.
जानकारी के अनुसार सीएम इसी कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि भी हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे.
1552 करोड़ 38 लाख रुपए होंगे ट्रांसफर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना की मई महीने की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएगे. इस योजना के अंतर्गत हर एक लाड़ली बहना को हर महीने 1250 रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है.
इन योजनाओं की राशि भी होगी ट्रांसफर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इसी कार्यक्रम के दौरान 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी.इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में जल्द शुरू होगी सिविल डिफेंस वालंटियर की भर्ती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










