MP News : राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

MP News : राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

MP News : राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

MP News : राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए मध्य प्रदेश तैयार है. केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ को एमपी में मेजबानी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. वर्ष 2028 के जनवरी व मार्च में प्रस्तावित खेल के लिए मोहन सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है, कि ये खेल एमपी में हों.

मेजबानी के लिए एमपी तैयार

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है. इसके लिए केंद्र और भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजा गया है. वर्ष 2028 के जनवरी व मार्च में प्रस्तावित खेल के लिए मोहन सरकार का प्रयास हैं कि ये खेल म.प्र में हों. इससे पहले अक्टूबर में एशियन रोइंग चैम्पियनशिप होनी है.

जानकारी के अनुसार दोनों तरह के खेलों के लिए प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा इसके निर्देश दिए गए है. शुक्रवार को उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के काम की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान खेल मंत्री विश्वास सारंग व मुख्य सचिव अनुराग जैन भी मौजूद थे.

एमपी में खुलेगी खेल यूनिवर्सिटी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कि मलखंभ, जिम्नास्टिक के विकास पर ध्यान दें. अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी पर प्रयास करें. खेल यूनिवर्सिटी पर अफसरों ने कहा, निवेशकों से प्रस्ताव मांगें जाएंगे.

एमपी की राजधानी भोपाल के नाथू-बरखेड़ा में 985.76 करोड़ लागत से 2 चरणों में अंतरराष्ट्रीय खेल कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है. पहले चरण में एथलेटिक-फुटबॉल, हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.

सीएम ने दिए निर्देश

एमपी के सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि जल पर्यटन को प्रोत्साहित करें. राजधानी भोपाल में आने वालों को छोटे और बड़े तालाब में जल क्रीड़ाओं का आनंद मिले, इसके लिए व्यवस्था किया जाए.

मध्य प्रदेश में एशियन रोइंग चैम्पियनशिप का आयोजन 14 से 19 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां अभी से शुरू की जाए.

यह भी पढ़े :MP News : एमपी में मंत्रियों के विवादित बयान बने बीजेपी की मुसीबत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें