MP News : एमपी में मेट्रोपॉलिटन रीजन की तैयारी शुरू

MP News : एमपी में मेट्रोपॉलिटन रीजन की तैयारी शुरू

MP News : एमपी में मेट्रोपॉलिटन रीजन की तैयारी शुरू

MP News : एमपी सरकार ने भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025 का प्रारूप प्रस्तुत किया गया, जिसे आगामी कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा.

मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग एक्ट 2025 का प्रस्ताव तैयार

मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल और वाणिज्यिक नगरी इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया गया है.

जानकारी के अनुसार अब सरकार की ओर से मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025 का प्रस्ताव आगामी मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किए जाने की संभावना है.

9600 वर्ग किमी में फैला होगा क्षेत्र : भोपाल रीजन

एमपी के भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन का क्षेत्रफल लगभग 9600 वर्ग किलोमीटर होगा, जिसमें रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर जिलों के हिस्से शामिल किए जाएंगे.योजना का विस्तार दक्षिण में ओबेदुल्लागंज से लेकर उत्तर में श्यामपुर तक किया जाएगा.

यह प्लान 35 लाख की वर्तमान आबादी और 60 लाख की संभावित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. योजना के तहत 14 माह में रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार होगा.

उज्जैन, देवास और धार होंगे शामिल : इंदौर रीजन

इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन की योजना 75 लाख की संभावित आबादी को केंद्र में रखते हुए बनाई जा रही है। इसमें उज्जैन, देवास और धार जिलों के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्राकृतिक सौंदर्य, वन क्षेत्र और पर्यटन की संभावनाओं को योजना में प्राथमिकता दी जाए.

यह भी पढ़े : MP News : रिश्वत कांड में भोपाल के डीपीसी फंसे,कर्मचारी ने लगाए आरोप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें