MP News : 5 महीने बाद भी इंतज़ार , क्यों हो रही नए अध्यक्ष के ऐलान में देरी
MP News : एमपी बीजेपी के बाद अध्यक्ष पद के लिए कई दिग्गज नेताओं की नाम चर्चाओं में है | इसके बावजूद भी नए अध्यक्ष के एलान का समय 5 महीने के बाद भी घोषित नहीं हो पा रहा है | 45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एमपी बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का इंतज़ार खत्म नही हो रहा है , जानकारी के अनुसार पार्टी मानसून सत्र तक नए अध्यक्ष पर मोहर लगा सकती है |
45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार
साल के शुरुआत में ही एमपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाना चाहिए, लेकिन पूरे पांच महीने इंतज़ार बाद भी नहीं घोषित हो पाया है | प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने अब तक एक भी दौरा नहीं किया है | 45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश अध्यक्ष के चयन में इतना लंबा इंतजार करना पड़ा हो। 1980 में सुंदरलाल पटवा से लेकर अब तक तमाम दिग्गजों ने इस पद को संभाला है, लेकिन कभी इतनी अनिश्चितता नहीं रही।”
कैलाश जोशी से लेकर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, नंदकुमार सिंह चौहान के बाद राकेश सिंह जैसे नेताओ को यह जिम्मेदारी के लिए चयन किया गया था । 2020 में वीडी शर्मा कार्यालय अध्यक्ष बनाए गए और उनका कार्यकाल अब तक जारी है।”
शिवप्रसाद चिनपुरिया ने 1985 फिर सुंदर लाल पटवा , लख्रीराम अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण पाण्डे ,विक्रम वर्मा, कैलाश जोशी, शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर , प्रभात झा ,इसके बाद 2012 में नरेंद्र सिंह तोमर की वापसी हुई, जिनके बाद नंदकुमार सिंह चौहान , राकेश सिंह और फिर वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष का कार्यालय संभाला |
आखिर कब होगा बीजेपी अध्यक्ष का चयन
जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र की शुरुआत से पहले भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है , इससे पहले मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे | बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के चयन के ठीक बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की भी संभावना है |
हालांकि, एमपी बीजेपी के अगले अध्यक्ष का चयन पार्टी द्वारा होगा जिसका निर्णय पार्टी इन नामों से हटकर भी अन्य किसी नेता के हाथों यह जिम्मेदारी सौंप सकती है.
यह भी पढ़े : Rewa News : वन विभाग कार्यालय के सामने ही सूख गए पौधे, फिर भी नए लक्ष्य तय

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |