Rewa News : सुंदरजा के बाद अब रीवा की पहचान बनेगा नूरजहां आम

Rewa News : सुंदरजा के बाद अब रीवा की पहचान बनेगा नूरजहां आम

Rewa News : सुंदरजा के बाद अब रीवा की पहचान बनेगा नूरजहां आम

Rewa News : मध्यप्रदेश का रीवा जिला अब सुंदरजा आम के साथ अफगानिस्तान की दुर्लभ नूरजहां आम की सफल खेती के लिए भी पहचाना जाएगा। रीवा स्थित फल अनुसंधान केंद्र ने इस विदेशी प्रजाति पर रिसर्च पूरी कर ली है। फिलहाल रीवा में 237 किस्मों पर रिसर्च चल रही है, जिससे यह शहर आम की दुनिया में खास स्थान बना रहा है।

नूरजहाँ की महक से मकेगा रीवा

मध्य प्रदेश का रीवा जिला अब केवल अपने प्रसिद्ध सुंदरजा आम के लिए ही नहीं, बल्कि अब अफगानिस्तान की खास नूरजहां प्रजाति के लिए भी देशभर में पहचान बना रहा है। रीवा स्थित फल अनुसंधान केंद्र ने इस विदेशी और अत्यंत दुर्लभ आम की सफल खेती का दावा किया है। यह कदम न केवल किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि रीवा को आम पर्यटन के नए केंद्र के रूप में भी उभार सकता है।

नूरजहां आम की क्या है खासियत ?

इस आम की सबसे खास बात है इसका बड़ा आकार, भारी वजन और बहुत अच्छा स्वाद। एक आम का वजन 500 ग्राम से 2 किलो तक हो सकता है और इसकी लंबाई करीब 12 इंच तक होती है। इसका स्वाद इतना बढ़िया है कि लोग इसकी बहुत तारीफ करते हैं। इसी वजह से इसकी बुकिंग फल पकने से पहले ही हो जाती है, और एक आम की कीमत 500 से 2000 रुपये तक होती है।

कैसे पहुंचा नूरजहां आम रीवा?

रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. टी.के. सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रजाति मूलत अफगानिस्तान की है। भारत में इसकी यात्रा गुजरात, फिर मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा से होती हुई अब रीवा पहुंची है। यहाँ इसकी रिसर्च और वैज्ञानिक परीक्षण पूरी तरह सफल हो चुकी है।

डॉ. सिंह के अनुसार, यह आम एक “ईश्वरीय सौगात” की तरह है। जनवरी से इस पर फूल आना शुरू हो जाते हैं और जून के अंत तक पेड़ फल से भर जाते हैं। कट्ठीवाड़ा में इसकी ऊँचाई 60 फीट तक पहुंचती है और एक पेड़ में करीब 100 फल तक आते हैं।

क्या रीवा बनेगा आम पर्यटन का केंद्र?

इस अनोखी प्रजाति को देखने और स्वाद चखने के लिए अब देशभर से लोग रीवा का रुख कर रहे हैं। इससे मैंगो टूरिज्म यानी आम आधारित पर्यटन की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं। स्थानीय किसानों और कृषि विज्ञानियों को उम्मीद है कि इससे आर्थिक और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों से मिलेगा ग्रामीणों को मुफ्त इलाज

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें