Rewa News : रीवा में मोबाइल को लेकर विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Rewa News : रीवा में मोबाइल को लेकर विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Rewa News : रीवा में मोबाइल को लेकर विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Rewa News : रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में 28 जून की रात एक महिला की हत्या उसके पति ने कर दी। पत्नी द्वारा मोबाइल बंद करने को कहने पर गुस्से में आकर उसने कंबल से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने चोरी का झूठा नाटक रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

जानिए पूरा मामला

रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सथिनी में 28 जून की रात हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद घटना को चोरी का रूप देने की कोशिश की थी। उसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि 29 जून की सुबह ग्राम सथिनी स्थित महिला के घर से उसका शव बरामद किया गया था। पति ने पुलिस को जानकारी दी थी कि रात में कुछ चोर घर में घुस आए थे और लाखों का सामान चोरी करने के साथ ही उसकी पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि, घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पति की यह कहानी संदिग्ध लगी।

सख्ती से पूछताछ में खुला राज

पुलिस ने जब आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात वे दोनों चारपाई पर सो रहे थे। उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल बंद कर सोने के लिए कहा, जिससे वह गुस्से में आ गया। इसी गुस्से में उसने कंबल से अपनी पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

चोरी का फर्जी सीन बनाया

हत्या करने के बाद आरोपी ने पूरे मामले को चोरी का रूप देने की कोशिश की। उसने कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखेर दिया ताकि यह लगे कि घर में चोरी हुई है। इतना ही नहीं, उसने अपने एक दोस्त को बुलाकर अपने पैर में सांप के काटने जैसा बनावटी निशान भी बनवाया।

इसके बाद उसने झाड़-फूंक करवाई और फिर अस्पताल चला गया।पुलिस ने सोमवार को धारा 103(1) BNS के तहत आरोपी संजय पिता अशोक पटेल (30) को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में छात्रों को मिलेगी मुफ्त साइकिल, नए दिशानिर्देश जारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें