Rewa News : रीवा में प्रशासन की अनदेखी से मोहल्लेवासी परेशान
Rewa News: रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 5 , ढेकहा में नागरिकों को जलभराव और सड़क किनारे कचरा फ़ेकने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बस्ती के बीचों-बीच वर्षा से खाली पड़ा प्लाट बरसात के मौसम में जलभराव के चलते एक अस्थायी तलैया में बदल गया है.
हर साल बनती है यही स्थिति
स्थानियों के अनुसार इस प्लाट में पानी के निकासी की कोई व्यावस्था नहीं है और हर वर्ष बरसात के दौरान यही स्थिति बनती है. भारी बारिश होने से यह पानी सड़कों और घरों तक पंहुच जाता है, जिससे संकर्मन फैलने का खतरा बढ़ गया है. रहवासी बताते हैं की कई बार नगर निगम को सूचित किया गया लेकिन कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई है.
गंदगी और बदबू से बिगड़ रहे हालात
जलभराव वाले इस क्षेत्र में पानी की सतह पर खज्जी और काई की मोटी परत जम चुकी है इसके अलावा प्लाट के समीप सड़क किनारे कचरा भी फेका जाता है जिसकी दुर्गंध आस-पास के घरों तक जाने से लोगों को काफ़ी परेशनियों और बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
रहवासियों की मांग जल्द हो स्थायी समाधान
स्थानिय नागरिकों ने नगर निगम से जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकलने की मांग की है. नाली निर्माण, नियमित कचरा उठाव और जलभराव से निपटने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है, ताकि बस्तीवासियों को परेशानी से राहत मिले.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में अवैध पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |