Rewa News : रीवा में ENT विभाग के डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

Rewa News : रीवा में ENT विभाग के डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

Rewa News : रीवा में ENT विभाग के डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

Rewa News: रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने ईएनटी विभाग के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके तहत 80 छात्राओं ने लिखित शिकायत प्राचार्य को दी और डॉक्टरों की हरकतों को उजागर किया है. जांच की जिम्मेदारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शशि जैन को सौंपी गई है.

80 छात्राओं ने दी लिखित शिकायत

बीएससी और एमएससी नर्सिंग की छात्राओं ने आरोप लगते हुए कहा की जब वह अस्पताल के ईएनटी विभाग में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जाती थीं, तब वहाँ पदस्थ डॉक्टर अशरफ उनके साथ अनुचित व्यवहार करते थे. साथ ही उनके मोबाइल फोन छीनकर नंबर सेव करते थे और फिर अनुचित मांगें करते थे. जिसके बाद माहौल से लगातार परेशान होकर करीब 80 छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य प्रवीण पटेल और उप प्राचार्य को लिखित शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए यह शिकायत कॉलेज डीन डॉ. सुनील अग्रवाल तक भेजी गई है. जिसके बाद प्राचार्य ने छात्राओं की ENT विभाग से ड्यूटी तुरंत हटा दी है. साथ ही डीन ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं

पहले भी ईएनटी पर दुष्कर्म का आरोप

यह पहला मामला नहीं है जब ईएनटी विभाग पर सवाल उठे हों. पिछले महीने भी इसी विभाग का नाम एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सामने आया था, लेकिन तब जांच वार्ड बॉय तक सिमट गई थी. छात्राओं की मांग है कि उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक प्रशिक्षण माहौल दिया जाए. साथ ही डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें