Rewa News : आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन
Rewa News : रीवा के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले भोपाल स्थित सांदीपनि विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय परिसर में दिखाया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश में प्रसारण किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
सीधे प्रसारण के उपरांत महाविद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों को आमंत्रित कर उनका स्नेह-सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. डी.पी. दुबे (सेवानिवृत्त प्राध्यापक, भूविज्ञान), डॉ. वाय. बी. शुक्ला (सेवानिवृत्त प्राचार्य) एवं डॉ. आर. पी. मिश्रा (सेवानिवृत्त प्राचार्य) को तिलक, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रबोध व्यास तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र नाथ तिवारी उपस्थित रहे। मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।
भोपाल का ग्लोबल स्किल्स पार्क बना भ्रष्टाचार का केंद्र? ADB ने जताई गहरी चिंता
युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण का संदेश
अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त विद्वानों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया। श्री प्रबोध व्यास ने महाविद्यालय को इस तरह के आयोजनों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य डॉ. रविंद्र नाथ तिवारी ने अपने वक्तव्य में भारतीय प्राचीन ज्ञान परंपरा की चर्चा करते हुए युवाओं के नैतिक विकास पर बल दिया। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारतेंदु मिश्र द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. केसर कली तिवारी (संयोजक, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया। मंच पर डॉ. डी.पी. शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह ने गुरु-शिष्य परंपरा की भावनात्मक एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को साकार किया।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में सीवर लाइन का काम बना मुसीबत, आम लोगों को भी खतरा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |