Rewa News : गाय पर क्रूरता, बाइक सवार युवकों ने बचाई जान, वीडियो वायरल
Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद क्रूर और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पशु प्रेमियों और आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। बिछिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने एक गाय को अपने ऑटो से बांधकर 4 किलोमीटर तक घसीटा। इस बर्बर कृत्य से गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसके शरीर पर गहरे ज़ख्म हो गए हैं और एक आंख की रोशनी भी चली गई है।
बाइक सवारों ने 2 KM पीछा कर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, बिछिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने गाय को ऑटो से बांधकर घसीटना शुरू कर दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो आरोपी ने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने लगा।
इसके बाद, दो बाइक सवार युवकों ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर ऑटो को रोका और गाय को बचाया। बुरी तरह घायल गाय को तुरंत गौशाला में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस अमानवीय घटना का एक विचलित करने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है।
MP आंगनवाड़ी भर्ती में घोटाले के आरोप! मंत्री ने खुद मानी दलाली की बात, 19,500 पदों की भर्ती पर संकट
VHP ने की सख्त कार्रवाई की मांग
आरोपी पर जानबूझकर क्रूरता का आरोप, प्रत्यक्षदर्शी मनोज यादव ने बताया कि मुस्लिम युवक आरोपी जानबूझकर गाय को घसीट रहा था और उसे कसाईखाने ले जा रहा था। इस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। VHP के बालकृष्ण द्विवेदी ने इसे जेहादी मानसिकता का परिणाम बताते हुए धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे खुद न्याय करेंगे।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर आरोपी इकराम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मामले में कोई और शिकायतें या तथ्य सामने आते हैं, तो धाराओं को बढ़ाया जा सकता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर, बच्चों की जान पर बन आई

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |