Rewa News: रीवा में किसानो की समम्स्या पर कांग्रेस का प्रदर्शन ,3 सितंबर को सिरमौर में होगा जमावड़ा
Rewa News:रीवा में खाद संकट को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही से किसान परेशान हैं. 3 सितम्बर को सिरमौर, 4 को मनगवां, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान, हुजूर और 5 सितम्बर को गुढ़ में धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जाएगा.
जानिए पूरी स्थिति
रीवा जिले में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है ,समय पर खाद न मिलने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, और मेहनत के साथ-साथ उनका पैसा भी जोखिम में पड़ गया है. इस समस्या को लेकर कांग्रेस अब आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी को नजरअंदाज कर रही है, जबकि गांव-गांव के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाना गलत है. अगर उनमें सच में किसानों की चिंता है तो उन्हें सरकार का पुतला जलाना चाहिए और किसानों को समय पर खाद दिलाने की मांग करनी चाहिए. कांग्रेस का कहना है कि वह किसानों की आवाज उठाएगी और खाद संकट जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगी. पार्टी ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.
भारी बारिश से बेहाल मध्यप्रदेश, कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का दौर जारी
3 सितंबर को सिरमौर ,4 सितंबर को मनगवां में होगा प्रदर्शन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि खाद संकट को लेकर धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके तहत 3 सितंबर को सिरमौर, 4 सितंबर को मनगवां, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान और हुजूर, जबकि 5 सितंबर को गुढ़ तहसील मुख्यालय में किसानों की मौजूदगी में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल हों. उनका कहना है कि जितने ज्यादा किसान कांग्रेस का साथ देंगे, उतनी ही जोर से सरकार तक उनकी आवाज पहुंच सकेगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










