Mauganj News: मऊगंज कॉलेज में दिखी अश्लीलता , छात्रों ने कक्षा में चलाया भोजपुरी गाना

Mauganj News: मऊगंज कॉलेज में दिखी अश्लीलता , छात्रों ने कक्षा में चलाया भोजपुरी गाना

Mauganj News: मऊगंज कॉलेज में दिखी अश्लीलता , छात्रों ने कक्षा में चलाया भोजपुरी गाना
Mauganj News: मऊगंज के पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय की क्लास रूम का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र स्मार्ट क्लास रूम में भोजपुरी गाना सुनते दिखे गए . घटना के समय शिक्षक व स्टाफ अनुपस्थित थे.कलेक्टर ने जांच एडीएम को सौंपी है. कॉलेज प्राचार्य ने बताया, दो छात्रों ने प्रोजेक्टर लॉक तोड़कर गाना चलाया, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी .

जानिए पूरा विवरण

रीवा -मऊगंज स्थित पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय के क्लास रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ,जिससे हड़कंप मच गई वायरल क्लिप में कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम के डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गाना चलता देखा गया , जबकि कक्षा में छात्र-छात्राएँ मौजूद हैं ,और वहाँ कोई शिक्षक या अन्य स्टाफ नज़र नहीं आ रहा. वीडियो में कुछ छात्र गाने पर कमेंट्स और हूटिंग करते भी दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ छात्राएं सिर झुकाकर बैठी हैं.

कॉलेज प्राचार्य पांडेय ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना सोमवार की है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि दो छात्रों ने प्रोजेक्टर का लॉक तोड़कर उसमें छेड़छाड़ की और भोजपुरी गाना चला दिया. उसी दिन कॉलेज में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया चल रही थी, जिससे परिसर में भीड़ भी अधिक थी. प्राचार्य ने कहा कि दोनों छात्रों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

रीवा में खाद संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सिरमौर में बड़ा आंदोलन

इससे पहले भी हुई लापरवाही

इससे पहले भी कॉलेज प्रशासन पर आउटसोर्स कर्मचारियों की जगह रिश्तेदारों की नियुक्ति के आरोप लगे थे, जिस पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जांच के आदेश दिए थे. वायरल वीडियो के कारण मामले ने तूल पकड़ा है और कलेक्टर ने इसे गंभीर मानते हुए एडीएम को विस्तृत जांच सौंपी है. कलेक्टर ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें